
खबर सागर
दोनों धामों में यात्रियों का आंकड़ा आज दो लाख के पार होने की संभावना ।
– यमुनोत्री धाम में गत दिन सर्वाधिक 15800 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए ।
– दोनों धामों में कपाट खुलने के बाद गत दिन सर्वाधिक 2740 वाहन पहॅुचे ।
– — गेट व वन-वे व्यवस्था लागू किए जाने से ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू
– – होल्डिंग प्वाईंट्स व ठहराव समय को कम करने के साथ ही यात्री सुविधाएं बढाने पर जोर
बता दें कि जिले में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के पहॅॅुचने का क्रम निरंतर जारी है और यात्रा सुचारू और सुव्यस्थित रूप से संचालित हो रही है।
यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के 9 दिनो के भीतर ही इन दोनों धामों में पहॅॅुंचने वाले यात्रियों का आंकड़ा दो लाख के पार हो जाने की संभावना है। दिनों-दिन यात्रियों की संख्या बढने के बावजूद यात्रा व्यवस्था को विनियमित किए जाने के फलस्वरूप धामों में एक साथ भीड़ उमड़ने की स्थिति पैदा नहीं हो रही है और यात्री सुव्यवस्थित रूप से दर्शन कर रहे हैं। यात्रा रूटों पर वाहनों की संख्या भी लगातार बढती जा रही है ।
लेकिन गेट व वन-वे व्यवस्था लागू किए जाने से ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रण में बनी हुई है। जिसे देखते हुए होल्डिंग एरिया एवं होल्डिंग टाईम को कम किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।
प्रशासन के द्वारा होल्डिंग एरिया में रोके गए यात्रियों के लिए पानी, भोजन एवं चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के साथ ही इन स्थानों पर यात्री सुविधाओं को बढाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इस काम में अनेक विभागों को जुटाया गया है।
खदु मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गत दिवस यमुनोत्री यात्रा व्यवस्थओं का जायजा लेकर यात्रियों से मुलाकात की और यात्रा इंतजामो को लेकर अनेक दियतें जारी की।
यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट और पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी गंगोत्री व यमुनोत्री यात्रा मार्ग व यात्रा पड़ावों पर लगातार रात-दिन दौरा कर यात्रियों से मुलाकात करने के साथ ही यात्रा प्रबंधन में जुटे प्रशासन एवं पुलिस के अमले का मार्गदर्शन कर रहे हैं।
नतीजतन धामों पर एकाएक भीड़ उमड़ आने और ट्रैफिक संचालन की समस्याओं को तुरंत ही नियंत्रण में कर लिया गया है।
वहीं कुछ यात्री जो गंगा मां के पास पूछ रहे हैं उनका कहना है कि यहां पर व्यवस्था अच्छी है और जिस तरह से अखबारों और टीवी में दिखाया जा रहा है ।
गंगोत्री यामूत्री में अव्यवस्था हो रही है वह गलत बात है यह सब सही इस समय यात्रा भले ही चरम पर है ।
मगर थोड़ा समय ट्रैफिक के कारण ज्यादा लग रहा है मगर उसके बाद भी यात्रा पूरी तरह से सफल और बहुत ही सुंदर चल रही है