
खबर सागर
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है हजारों की संख्या में यात्री चार धामों के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है । लेकिन वहीं भारी संख्या में पहुंच रहे यात्रियों के चलते यात्रा अवस्थित दिखाई दे रही है ।
जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।
यमुनोत्री से लेकर गंगोत्री हाईवे पर सोमवार को जगह-जगह गेट सिस्टम के चलते यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।
उसके साथ ही गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी और हर्षिल के बीच सोनगाड़ में सुबह से जाम में फंसे यात्रियों ने उत्तराखंड हाय हाय के नारे लगाए ।
यमुनोत्री धाम में भी मुख्य पड़ाव ब्रह्मकाल में भी यात्रियों ने हंगामा काटा भाजपा के विधायक विनोद चमोली ने कहा कि सरकार पूरी व्यवस्था करने में जुटी हुई है इस बार रिकॉर्ड तोड़ से ज्यादा यात्री दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं ।
ऐसे में शुरुआती दिनों में व्यवस्था करने में थोड़ा सा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन जल्द ही इसका भी समाधान किया जाएगा ।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट ने यात्रा में हो रही अव्यवस्था के चलते राज्य सरकार पर निशाना साधा ।