
खबर सागर
उतराखण्ड शहर व पहाडी क्षेत्र झोला छाप लगातार झोलाछाप डॉक्टर की जहां एक ओर बाढ़ सी आ गई है ।
वही रामनगर में संयुक्त टीम ने कार्रवाई की जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मचने पर एक अवैध क्लिनिक सीज ।
प्रशासन द्वारा समय-समय पर झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पूर्व में कई बार अभियान चलाए गए हैं, लेकिन मात्र एक या दो दिन अभियान चलाकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के अधिकारी अपनी आंखें मूंद कर बैठ जाते हैं ,जिससे लगातार झोलाछाप डॉक्टर का आतंक बना हुआ है ।
तो वही उपचार के दौरान कई गरीब व मासूम इन झोलाछाप डॉक्टरों के इलाज से अपनी जान भी गवा चुके हैं ।
इस मामले में रामनगर में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया तथा कई झोलाछाप डॉक्टर अपने अवैध क्लिनिक बंद कर मौके से फरार हो गए ।
इस संबंध में जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर प्रशांत कौशिक ने बताया कि रामनगर के मौहल्ला खताडी में निश्चय क्लीनिक के नाम से संचालित हो रहे इस अवैध क्लिनिक के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह से शिकायत की गई थी ।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद एसडीएम रामनगर राहुल शाह द्वारा गठित टीम ने मौके पर जाकर देखा तो उक्त क्लिनिक संचालक डॉक्टर पीतांबर सिंह टीम को मौके पर क्लिनिक को लेकर कोई भी वैध प्रपत्र नहीं दिखा पाया तथा मौके पर भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां का भंडारण भी पाया गया ।
डॉक्टर कौशिक ने बताया कि इस मामले में उक्त क्लीनिक को सील करने के साथ ही 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की भी कार्रवाई की गई है ।
उक्त क्लिनिक स्वामी को अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहां गया है,अगर वह अपने दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाता तो उसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी।