
खबर सागर
रामनगर के छोटे बैराज के समीप सड़क पर एक महिला बेहोशी की हालत में पड़े होने की सूचना आसपास से गुजर रहे लोगों द्वारा 112 पर कोतवाली पुलिस को दी गई ।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में इस महिला को अपने कब्जे में लेते हुए ।
आसपास के लोगो से इस महिला के बारे में सूचना जुटाई लेकिन कुछ पता नही चल पाया,और महिला इतने नशे में थी कि कुछ बोल नही पा रही थी।
जिसके बाद पुलिस उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है ।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि यह महिला कुछ दिन पूर्व भी सड़क पर घूमते हुए दिखाई दी थी ।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस अज्ञात महिला को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है ।
वहीं उन्होंने यह भी बताया कि अस्पताल में डॉक्टर ने बताया कि यह महिला नशे की हालत में है तथा कुछ भी बोल नहीं पा रही हैं ।
उन्होंने बताया कि महिला के होश में आने पर उसका नाम पता व घर की जानकारी लेने के बाद इस महिला को सुरक्षित उसके घर छोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।