
खबर सागर
वर्तमान में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पकने के बाद गेहूं कटाई का काम भी शुरू हो गया है ।
अब गेहूं काश्तकार बेचने के लिए सीड्स प्लांट एवं फ्लोर मिलो में अपने गेहूं को लेकर जा रहे हैं ।
कृषि उत्पादन मंडी समिति के साथ ही इससे जुड़े कुछ अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने रामनगर में कुछ स्थानों पर अचानक छापा मार कार्रवाई की, इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया ।
वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए रामनगर कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव सहील अहमद ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तहसीलदार रामनगर की अध्यक्षता में गठित टीम में शामिल है।
लोगों द्वारा रामनगर के श्री बालाजी फ्लोर मिल एवं एसके एग्री प्रोडक्ट के यहां छापामार कार्रवाई की गई तथा इन दोनों स्थानों पर टीम द्वारा भौतिक सत्यापन भी किया गया ।
सत्यापन के दौरान एसके एग्री प्रोडक्ट्स के द्वारा अभिलेख में जो गेहूं के कट्टे दर्ज किए गए थे तो मौके पर जांच के बाद यहां पर 538 कटटे कम पाए गए तो वही बालाजी फ्लोर मिल के यहां भी 250 कट्टे गेहूं कम पाए गए ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के साथ ही दोनों फॉर्म स्वामियों को नोटिस भेजने की कार्रवाई की गई है ।
उन्होंने कहा कि यदि नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया तो विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहां कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
उन्होंने बताया कि अभियान का मुख्य मकसद है कि गेहूं की कालाबाजारी ना हो और ना ही टैक्स चोरी हो सके और काश्तकार को उसके गेहूं का उचित मूल्य मिल सके।