उत्तराखंड
सेलाकुई के स्टोरेंट में अचानक लगी आग

खबर सागर
विकासनगर अंतर्गत सेलाकुई में lCFAI यूनिवर्सिटी के पास एक रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई ।
पुलिस को सूचना मिली कि रेस्टोरेंट में कुछ सिलेंडर रखे हुए हैं और आग की चपेट में तीन लोग भी फस चुके हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फायर और पुलिस की टीम ने आग पर काबू पाते हुए दुकान में फंसे एक छात्र और दो अन्य लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला ।
आग की चपेट में आने से घायल हुए इन लोगों को उपचार के लिए सुभारती अस्पताल पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि सिलेंडर का गैस पाइप फटने की वजह से हुए इस हादसे में दुकान के पास खड़ी चार मोटरसाइकिल भी चपेट में आकर जलकर राख हो गई।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने तकरीबन 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।