
खबर सागर
जनपद टिहरी गढवाल के जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की मौजूदगी में गुरुवार को जनपद टिहरी की समस्त 06 विधान सभाओं की कुल 948 मतदान पार्टियों ने वितरण स्थल, नगर पालिका परिषद/जिला पंचायत नई टिहरी से ईवीएम और वीवीपैट प्राप्त कर अपने गंतव्य स्थानों के लिए प्रस्थान किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त कार्मिकों को टीम भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन के दौरान बिलकुल भी घबराएं नहीं, धैर्यपूर्वक, सरलता से अपने अपने दायित्वों को संपादित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सफल चुनाव के लिए समस्त कार्मिकों को शुभकामनाएं दी गई।