
खबर सागर
आगामी लोक सभा चुनाव 19 अप्रैल को शत प्रतिशत मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है ।
वही दिनेशपुर के स्वर्गीय चितरंजन राहा राजकीय इंटर कॉलेज के बच्चों ने क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली कर आम जनता से मतदान के प्रति जागरूक भी किया ।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को मतदान आवश्यक करना चाहिए और अपने अधिकार अमूल्य मत को व्यर्थ नहीं करना चाहिए
इससे पूर्व स्कूल सभागार में शिक्षकों और बच्चों को प्रबंधक ने मतदान का महत्व समझाया।
विद्यार्थियों और शिक्षकों से कहा कि अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।
अपने घर और पड़ोस के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का छात्र-छात्राओं ने संकल्प लिया।
जागरूकता स्लोगन लिखे बैनर के साथ बच्चों ने कस्बे का भ्रमण कर लोगों से सौ प्रतिशत मतदान की अपील की।