
खबर सागर
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले प्रसिद्ध फाटो पर्यटन जोन में सफारी के दौरान जिप्सी को तस्कर हाथी के बिल्कुल करीब ले जाने पर,जिप्सी चालक व नेचर गाईड पर नियमों का उलंघन की कार्रवाई करते हुए तराई पश्चिमी के डीएफओ ने अनिश्चितकाल के लिए दोनों को किया बैन।
कॉर्बेट से सटे तराई पश्चिम वनप्रभाग के फाटो जोन में नियमों का उल्लंघन करने पर डीएफओ ने बड़ी कार्रवाई की है ।
डीएफओ ने फाटो जोन में संचालित एक जिप्सी, चालक व नेचर गाइड को अनिश्चित काल के लिए बैन किया हैं ।साथ ही नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है ।
तराई पश्चिम वनप्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्या ने बताया कि बीते दिनों फाटो जोन में सफारी के दौरान जिप्सी को हाथी के काफी नजदीक ले जाने का मामला सामने आया था ।
बताया कि मामले जांच करने पर जिप्सी चालक व नेचर गाइड की लापरवाही सामने आई है ।
इस पर कार्रवाई करते हुए जिप्सी, जिप्सी चालक व नेचर गाइड को अनिश्चित समय के लिए फाटो जोन में बैन कर दिया है ।
उन्होंने बताया कि आगे भी इस तरह की लापरवाही करने वाले लोगों को बख्सा नहीं जायेगा ।