कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रकाश जोशी गदरपुर विधानसभा में जन सभा कर मांगे वोट

खबर सागर
कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी आज दिनेशपुर में कांग्रेस कार्यालय में एक जनसभा किया है।
प्रकाश जोशी आज गदरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चक्की मोड दिनेशपुर गदरपुर में जनसभा कर आम जनता से वोट करने के लिए अपील किया है ।
उन्होने कहा कि एक बार मुझे मौका दीजिए यदि मैं आप लोगों के आशीर्वाद से जीतता हूं। तो 24 घंटे आपके लिए हमेशा सेवा करता रहूंगा l
उन्होंने कहा है कि भाजपा के वर्तमान प्रत्याशी केंद्र में मंत्री भी रह चुके लेकिन उनके नाम के कोई भी पत्थर नहीं आपके क्षेत्र में ना लगा है और ना कोई विकास हुआ है।
लेकिन मैं हमेशा आपकी सेवा में उपलब्ध रहूंगा मेरा मूल मकसद है रोजगार देना शिक्षा को और विकास करना महंगाई को लगाम लगाना तथा मुझे पूरा विश्वास है |
बंगाली बाहुल्य क्षेत्र है बंगाली समाज एवं सिख समाज सभी लोग मुझे आशीर्वाद देंगे और गदरपुर से भारी मतों से जीताएगे l