
खबर सागर
जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के सुप्रसिद्ध दसेऊ में चालदा महाराज के प्रांगण में परंपरागत मनाए जाने वाले फुलियात (विशू पर्व) श्रद्धालुओं ने बुरास के फूल देवता को अर्पण कर मनतें मांगी ।
बता दे कि विशू पर्व त्यौहार अप्रैल की संक्रांती पर ग्रामीण अपने ईष्ट देव की पूजा अर्चना कर विभिन प्रकार के पकावान चढाते है।
देवता प्रशन्न करने के लिए जंगल से ग्रामीण बुरांस के फूल को में देवता को मंदिर अर्पित कर पूरा माहोल हर्ष उल्लास व बुरांसमय के रंग में बदल जाता है।
श्रद्धालुओं देवता दर्शन कर घर परिवार व क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की।
इस दौरान विशू पर्व पर महिलाओं द्वारा पौराणिक संस्कृति पर आधारित जमकर गीत नृत्य की प्रस्तुती दी जाती है।
मुख्य आकर्षण केन्द्र ठोऊडा नृत्य एक दूसरे पर तीर कमान चला कर भरपूर आनंद व हर्षित होते है ।
वहीं दूसरी जौनसार क्षेत्र के महासू मंदिर लखवाड, बिसोई , धिरोई, हनोल, ठडियार, मैन्द्रथ,रायगी के मंदिरों में भी विशू पर्व धूमधाम से मनाया गया। जिस दूर-दूर से लोग लोन सांस्कति का भरपूर आनंद उठाते है ।