
खबर सागर
विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी एवं ढिकाला जोन के प्रवेश द्वार में बने इंटरप्रिटेशन सेंटर (परिचय केंद्र) से पार्क प्रशासन को एक बार फिर से अच्छे राजस्व की प्राप्ति हुई है।
इस इंटरप्रिटेशन सेंटर में हर वर्ष देशी पर्यटकों के साथ ही विदेशी पर्यटक भी इसका दीदार करने के लिए पहुंचते हैं। साथ ही इस इंटरप्रिटेशन सेंटर में बच्चों के रोमांच के लिए 3D थियेटर में वन्यजीवों की फिल्म दिखायी जाती है। इसके साथ ही रात में जंगल में वन्यजीव कैसे विचरण करते हैं और कैसे शिकार करते हैं ।
इसे भी दिखाया गया और भी कई चीजें इस म्यूजियम (इंटरप्रिटेशन सेंटर) में दिखाई गई हैं, जो जिम कॉर्बेट की जीवनी से लेकर पार्क को नजदीक से समझाती हुई नजर आती हैं।
वहीं अपने परिवार के साथ इंटरप्रिटेशन सेंटर में आये पर्यटक राजेश कहते हैं कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा।
वन्यजीवों के जीवन को और करीब से जानने का मौका मिला। वे कहते हैं कि यह इंटरप्रिटेशन सेंटर नई पीढ़ी को वनों और वन्यजीवों के संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष 77 हजार पर्यटक इंटरप्रिटेशन सेंटर में आये थे।
वहीं इस सत्र 2023-24 में 1 लाख से ज्यादा पर्यटक यहां पहुंचे थे। उपनिदेशक ने बताया कि इंटरप्रिटेशन सेंटर में और भी कई एडीशनल चीजें करने की हम सोच रहे हैं।