उत्तराखंड
10 मई अक्षय तृतीया दोपहर को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट

खबर सागर
चार घाय यात्रा को लेकर बडी खबर उत्तरकाशी से है जहां 10 मई अक्षय तृतीया को दोपहर को खुलेंगे गंगोत्री धाम के कपाट ।
शुक्रवार 10 मई अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर अपराह्न 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त में खुलेंगे ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति ने आज शीतकालीन प्रवास स्थल मुखवा ( मुखीमठ) में कपाटोद्वान का मुहूर्त तय किया।
उल्लेखनीय है कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 12 मई को प्रात: 6 बजे तथा श्री केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को सुबह 7 बजे खुलेंगे।
यमुनोत्री धाम के कपाट भी 10 मई को खुल रहे है।
यमुनोत्री मंदिर समिति द्वारा कपाट खुलने का समय तय किया जाना है।