भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने जनसंपर्क अभियान को किया तेज

खबर सागर
लोकसभा की गढ़वाल संसदीय सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज कर दिया है ।
अनिल बलूनी ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के गढ़ थलीसैंण के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर गोदियाल को करारी शिकस्त देने के लिए वोट मांगे इस दौरान श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत भी अनिल बलूनी के साथ मौजूद रहे, दरअसल थराली में सीएम पुष्कर सिंह धामी पंहुचे ।
आज अनिल बलूनी के जनसंपर्क ने और तेज रफ्तार पकड़ी है फिलहाल बलूनी बड़ी जनसभाओं के बजाय छोटी जनसभा और डोर टू डोर कैंपेन पर अधिक जोर दे रहे हैं ।
अनिल बलूनी ने एक टी स्टाल में पहुंचकर आज अपने जनसंपर्क की शुरुवात को । साथ ही नकचुलखाल क्षेत्र से की और पेशावर कांड के महानायक स्वर्गीय वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की भूमि पीठसैण में पहुंचकर भी वोट मांगे बलूनी ने आज थलीसैण बाज़ार तक जनसंपर्क अभियान चलाया।