हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया नमांकन

ख़बर सागर
बीजेपी से हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज हरिद्वार मे हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा अर्चना के बाद रोशनाबाद में अपना नामांकन भरा त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन भी भरा था ।
आज नामांकन में त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ उनकी दोनों बेटी पत्नी और भाजपा कुछ विधायक और पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा तो वहीं कांग्रेस नेत्री द्वारा हिमाचल के मंडी से बीजेपी से चुनाव लड़ रही ।
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत पर अभद्र टिप्पणी किए जाने पर इसे महिलाओं का अपमान बताया।
त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आज मेरे द्वारा फिजिकल भी नॉमिनेशन किया गया है अब हम चुनाव मैदान में उतरेंगे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की जा रही है आज नामांकन करके अच्छा महसूस हो रहा है मोदी का tsr जीतेगा हरिद्वार सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है ।
इस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों के दिलों में बस चुके हैं इसलिए यह स्लोगन सोसल मीडिया पर बहुत ट्रेंड हो रहा है इसके लिए मैं जनता को बधाई देता हूं यह प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व का ही परिणाम है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यह चुनाव विकास के मुद्दों का है हम यह चाहते थे आज चुनाव विकास के मुद्दों पर ही हो रहा है हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए दस वर्षो के कार्य को लेकर जनता के बीच जाएंगे ।
और हरिद्वार के विकास को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभी कुछ दिखाई नहीं दे रहा है जब कुछ दिखेगा तब इस बारे में बताएंगे हमारी विचारधारा मुद्दों और भ्रष्टाचार को लेकर लड़ाई है इसलिए कांग्रेस से हमारी यह लड़ाई है।
कंगना रनौत पर कांग्रेस नेत्री द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है की यह दुर्भाग्य की बात है ।
कि किसी महिला पर अभद्रटिप्पणी की जाए इसकी जितनी निंदा की जाए कम है हमारे देश में मातृशक्ति का विशेष स्थान है कुछ दिन पूर्व राहुल गांधी ने भी शक्ति को लेकर विवादित बयान दिया था ।
हमारे यहां शक्ति को मातृशक्ति के रूप में माना जाता है कांग्रेस ने हमेशा मातृशक्ति का अपमान किया है देश की जनता इसका जवाब देगी।