
खबर सागर
: कांग्रेस की लोक सभा प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने रूद्रप्रयाग में नारी की भगवती माँ चंडिका देवी के दर्शन कर जीत की मनोतियां मांगी। इन दिनों नारी की चंडिका देवी दिवारा यात्रा पर है ।
और आज रूद्रप्रयाग बाजार में माँ चंडिका भ्रमण कर रही थी। कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल चमोली जनपद से क्षेत्र भ्रमण कर लौट रहे थे ।
इस दौरान वापसी में उन्होंने ने रूद्रप्रयाग मुख्य बाजार में चंडिका देवी के दर्शन कर माँ चंडिका का आशीर्वाद लिया और जीत की मनत मांगी।