
खबर सागर
राजकीय महाविद्यालय में दुसरे दिन क्रीड़ा प्रतियोगिता में बिभिन खेलों का आयोजन हुआ । जिसमें शतरज हिमाशु वटेबल टेनिस साक्षी ने बाजी मारी |
शुक्रवार को आयोजित क्रीड प्रतियोगिता के शतरंज में छात्र वर्ग में प्रथम हिमांशु छात्रा वर्ग में उपासना प्रथम रही । रस्सी कूद में छात्रा वर्ग में शीतल और छात्र वर्ग में विवेक प्रथम रही । कैरम में विवेक और उपासना प्रथम रही । भारोत्तोलन मे नवीन पडियार प्रथम । ,टेबल टेनिस मे साक्षी और नवीन विजयी रहे।
सभी विजयी प्रतिभागियो को प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार पांडे ने पुरूस्कार वितरित किए।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 राजेश सिंह ने किया। इस मौके पर प्रो0 विरेन्द्र लिंगवाल, डॉ0 संदीप कश्यप, डॉ0 अखिल गुप्ता, डॉ0 रवि चंद्र, डॉ0 बिट्टू सिंह, डॉ0 अनिल शाह, डॉ0 नीलम प्रहरी, डॉ0 गुलनाज फातिमा,डॉ0 अंचला नौटियाल,डॉ0 संगीता सिदोला, डॉ0 शीला बिष्ट, डॉ0 संगीता खड़वाल,डॉ0 उर्वशी पंवार, डॉ0 जयश्री थपलियाल, डॉ0 प्रियंका घिल्डियाल, तेग सिंह, गोपाल, महावीर, जगविंदर एवम महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।