विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ मे पार्किंग का निर्माण कार्य शुरू

खबर सागर
लम्बे अर्स से व्यापार मंडल व क्षेत्र की जनता विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ मे पार्किंग की मांग करते रहे थे । जिस पर आजा पर शासन – प्रशासन द्वारा 86 लाख रुपये की लागत से मुख्य बाजार थत्यूड़ के शिवालय के पास शिव मार्केट में पार्किंग कार्य प्रारंभ करने से व्यापारीयों काफी खुशी जाहिर की है।
विकास खंड थत्यूड में पार्किंग के अभाव से आए दिन जाम रो आम जनता व व्यापारीयो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था । जिस पर बीडीसी बैठक या वाजार में छोटे मोटे कार्यक्रम या गांव से अपने प्राईवेट वाहन बाजार में जगह न होने से आए दिन पार्किंग का भारी आभाव था ।
आज बुधावार को कार्य दाई संस्था लोक निर्माण विभाग द्वारा पार्किंग का कार्य शुरु करने पर अब पार्किग की सुविधा से आम जनता को जाम से छुटकारा मिलेगा जायेगा ।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अकवीर पंवार ,महामंत्री विक्रम चौहान, सुनील भट्ट ,राकेश सजवाण, हीरामणि गौड, राम प्रकाश भट्ट आदि क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह पवार का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के जेई दीपक रावत ने बताया कि 86 लाख के लागत से पार्किंग निर्माण का कार्य किया जा रहा है । जिसमें 75 मीटर लंबाई वह व 6:30 मी चौड़ाई करके पहाड़ी को काटा जाएगा पार्किग का कार्य शुरु कर शीघ्र ही पार्किंग तैयार की जायेगी ।