उत्तराखंड
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट अल्मोड़ा पहुँचे

खबर सागर
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आज अल्मोड़ा पहुँचे ,जहा भाजपा कार्यकर्ताओं ने करबला में उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान अजय भट्ट ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है।
वह पार्टी हाईकमान के इस भरोसे पर उस खरा उतरने का प्रयास करेंगे। अजय भट्ट ने कहा कि आज भारत डिजिटल लेनदेन में पहले स्थान पर है। मोदी सरकार में नेटवर्क कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ी है ।
आज दूरस्थ गांवों तक मोबाइल टॉवर लगाने के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों को नेटवर्क कनेक्टिविटी से जोड़ा जा चुका है।
वही उत्तराखंड की दो लोकसभा सीटों में बीजेपी प्रत्याशी के घोषणा नहीं होने पर उन्होंने कहा कि जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा।