उत्तराखंड
जंगली जनवर रिहायसी इलाके में आने से लोग परेशान

खबर सागर
धर्मनगरी के रिहायसी क्षेत्र में जंगली जानवरों के आने का सिलसिला लगातार जारी।
सोमवार तड़के एक टस्कर हाथी जंगल से बाहर निकाल कर सिंहद्वार चौक पर विचरण करता लोगों को दिखाई दिया।
टस्कर हाथी काफी देर हाईवे और गंगा किनारे घूमता रहा।
इस दौरान हाथी एक होटल के गेट पर जा पहुंचा।
करीब दो से तीन घंटे हाथी सड़कों पर घूमता रहा।
इस दौरान तड़के सैर करने वाले और अन्य लोगों में दहशत का माहौल बन गया।