उत्तराखंड
कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने दी प्रतिक्रिया

खबर सागर
कांग्रेस का दामन छोड भाजपा का दामन थामने वाले मनीष खण्डूडी पर उत्तराखण्ड कांग्रेस की महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने अपनी प्रतिक्रिया दी है ।
ज्योति रौतला ने पौड़ी पहुंचकर कहा कि मनीष खण्डूडी ये कहकर पूर्व में कांग्रेस में शामिल हुए थे कि वे कांग्रेस की आईडयोलाॅजी के कारण वे कांग्रेस में आये ।
जिस पर कांग्रेस ने उन्हे पूरा सम्मान देकर साल 2019 में गढवाल सीट से लोकसभा का प्रत्याशी भी बनाया लेकिन आज भाजपा का दामन थामने वाले मनीष खण्डूडी पर उत्तराखण्ड कांग्रेस के महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने आरोप लगाये कि वे सिर्फ पाॅवर और पोजिस्न के लिये ही कांग्रेस में आये थे ‘
और अब वे भाजपा का दामन थाम चुके हैं जो बडे ही अफसोस की बात है ।