
खबर सागर
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज विकासखंड पाबौ के नवनिर्मित कार्यालय लोकार्पण किया, इस दौरान 11 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि आज उनके द्वारा पाबौ ब्लॉक में 11 करोड रुपए से अधिक लागत की योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया है ‘
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उनके द्वारा पंचायत भवन,सड़कों के निर्माण काम शिलान्यास किया गया है ।
उन्होंने कहा कि पिछले 1 साल में श्रीनगर विधानसभा में 500 करोड़ से अधिक रुपए की योजनाओं का लोकार्पण वे कर चुके हैं |
मंत्री ने बताया कि आने वाले दिनों में 50 करोड रुपए की लागत से धारी देवी पंपिंग योजना के नाम से डेढ़ सौ गांव को जल पहुंचने का लक्ष्य प्रदेश सरकार द्वारा रखा गया है जिसके ऊपर लगातार काम किया जा रहा है ।
उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार बहुत बेहतर काम कर रही है और यह डबल इंजन का ही कमाल है कि लगातार प्रदेश विकास की रहा की ओर अग्रसर हो रहा है।