उत्तराखंड
कोट ब्लॉक के कंडी मरगुण गांव में फेंसिंग तार में 5 वर्षीया गुलदार हुआ कैद

खबर सागर
जनपद पौडी के कोट ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले कंडी मरगुण गांव में लगी फेंसिंग तार में आज 5 वर्षीया गुलदार फस गया वहीं ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग पौड़ी नागदेव रेंज टीम द्वारा लंबे प्रयासों के बाद गुलदार को रेस्क्यू कर नागदेव रेंज पौड़ी लाया गया है।
डीएफओ गढ़वाल स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची उनकी टीम ने गुलदार को रेस्क्यू कर नागदेव रेंज पौड़ी में लाया गया है।
तारों में फंसे होने के कारण गुलदार कुछ जगह पर चोटिल हुआ है जिसे पशु चिकित्सक के उपचार के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।