उत्तराखंड
स्कूल गेट पर रेत बंजर डालकर बोर्ड परीक्षार्थियों के वाहन फंसे

खबर सागर
विवेकानंद विद्यामंदिर स्कूल बागेश्वर में इन दिनों बोर्ड परीक्षायें चल रही हैं। सारे शिक्षक और स्कूल स्टॉफ इस दौरान परीक्षा में व्यवस्थ है । तभी अचानक किसी ने स्कूल गेट के सामने रेता बजरी डंप कर दिया ।
और इससे बोर्ड परीक्षा देंने आये स्टूडेंट्स की बसे स्कूल में ही फंस गयी । आनन फानन में स्कूल प्रिंसिपल को पुलिस बुलानी पड़ी।पुलिस के द्वारा अनाउंसमेंट करवाया गया ।
लेकिन फिर भी कोई व्यक्ति सामने नहीं आया। अब फिलहाल पुलिस जाँच शुरू कर सारा सामान जब्त करने पर विचार कर रही है।