लोकसभा चुनाव के मद्देनजर के चलते इंटर स्टेट की बैठक

खबर सागर
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए रुद्रपुर के निजी होटल के सभागार में इंटर स्टेट (अंतरराज्यीय जनपदीय बैठक) अधिकारियों द्वारा की गई। जिसमें उत्तर प्रदेश के पांच जनपदों के अधिकारियों व ऊधम सिंह नगर के अधिकारियों की बीच बैठक की गई।
बैठक में चुनाव को लेकर गहनता से विभिन्न मुद्दों पर बैठक हुई तथा दोनों राज्यों की अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल के साथ शान्तिपूर्ण तरीके से चुनाव संपादित कराने पर जोर दिया।
बुधवार को ऊधम सिंह नगर जनपद के रुद्रपुर में नैनीताल-दिल्ली हाइवे पर स्थित एक निजी होटल के सभागार में उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर की जिलाधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ, एसपी सिटी मनोज कत्याल सहित उत्तर प्रदेश प्रदेश के जिला पीलीभीत, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद व बिजनोर के एसडीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी भी शामिल रहे। बैठक में दोनों राज्यो के अधिकारियों के बीच सूचनाएं आदान प्रदान करने ।
आपराधिक क़िस्म के लोगो पर पैनी नजर बनाए रखने, चुनाव के दौरान पैसा आदि के वितरण पर नजर रखने समेत दोनो राज्यो में कुछ लोगो द्वारा वोटर कार्ड बनाकर गलत तरिके से दोनो जगहों पर वोट करने पर भी अहम नज़र बनाये रखने पर भी जोर दिया गया। बैठक में कुछ जनपद के जिला अधिकारियों, एसएसपी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी समनव्यय बैठक में समावाद हुआ।
साथ ही दोनों राज्यों के बीच कहाँ कहाँ कैमरे लगने, किस किस जगहों पर चेकिंग होनी है, समेत अन्य मुद्दों को लेकर भी काफी गहनता के साथ विचार किया गया।