उत्तराखंड
पांच सूत्रीय मांगों को लेकर देहरादून पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकत्री

खबर सागर
जिले की आंगनबाड़ी मिनी कार्यकर्ता, सहायिका संगठन अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर देहरादून पहुंच गई हैं। आज देहरादून में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन करेंगी।
तमाम जिलेभर से आंगाबड़ी कार्यकत्री अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अध्यक्ष मीरा बोहरा के नेतृत्व में देहरादून के लिए रवाना हुई थी। देहरादून में आज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करेंगी।
कहा कि सरकार की ओर से उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नही की जा रही है। जिसको लेकर आज प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यकत्रियां अपनी 600 प्रतिदिन मानदेय दिए जाने, सेवानिवृत होने पर दो लाख रूपये दिए जाने, टेक होम राशन ढुलान को केन्द्र तक पहुंचाने की धनराशि दिए जाने, पोषण टेकर के लिए मोबाईल फोन व रिचार्ज किए जाने, विभागिय कार्यों के लिए यात्रा भत्ता दिए जाने सहित मांग कर रही हैं।