
खबर सागर
थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र में पुलिस चैकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड I
मुठभेड के दौरान गौकशी/पशु तस्करी में 11 साल से वाण्टेड/ईनामी कुख्यात बदमाश व उसके गिरोह के 03 अन्य बदमाशों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मुठभेड में 01 पुलिसकर्मी के पैर पर लगी गोली, जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर तथा उसके 01 अन्य साथी के पैर में लगी गोली।
बदमाशों के कब्जे से पुलिस को अवैध पिस्टल, तमंचे, चाकू तथा जिंदा कारतूस हुए बरामद।
घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा मौके पर पहुंचकर स्वंय पुलिस टीम को किया लीड।
अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिस कान्सटेबल के स्वास्थ का जाना हाल।