आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया

खबर सागर
चार सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय में गर्जी आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियां व अन्य विकासखंड नरेंद्रनगर में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों/सेविकाओं व मिनी कर्मचारी बहनों ने नरेंद्रनगर तहसील में पंहुची । 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया
संगठन की अध्यक्ष श्रीमती बबली कोठियाल के नेतृत्व में 4 सूत्रीय मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया,
तथा सरकार व शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
*प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित 4 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया*
1 – ज्ञापन की प्रमुख मांगों में:-
प्रतिमाह मानदेय 18 हजार रुपए करने ।
2 – सेवानिवृत्ति होने पर 2 लाख की धनराशि भुगतान करने |
3 – आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गोल्डन कार्ड दिलाये जाने ।
4 – पद की प्रोन्नति किए जाने जैसी मांगें शामिल हैं ।
साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों सहित सभी में इस बात को लेकर बड़ा गुस्सा था,कि विगत वर्षों से वे निरंतर उक्त मांगों को उठाते जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकला है ।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने मांगें ना मानी तो वे लोकसभा चुनाव में राजनीतिक निर्णय लेने को बाध्य होंगे, और सड़कों पर उतरेंगे तथा वर्तमान सरकार का विरोध करेंगे।