नई टिहरी क्षेत्राधिकार ओसीन जोशी ने थाना छाम का किया निरीक्षण

खबर सागर
पुलिस क्षेत्राधिकारी नई टिहरी श्रीमती ओसीन जोशी द्वारा थाना छाम का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया । थाना परिसर पहुंचने पर सर्वप्रथम क्षेत्राधिकारी द्वारा सलामी ली गई तथा गार्द का निरीक्षण किया गया । गार्द का नक्शा पारितोषिक भरकर प्रेषित करने के लिए आदेशित किया गया ।
थाने के अस्लाहों आर्म्स एमुनेशन एवं आपदा संबंधी उपकरणों एवं दंगा निरोधक उपकरणों का भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया व कर्मचारीगणों से अस्लाहों को खुलवाया-जुड़वाया गया एवं आपदा उपकरणों के सम्बंध में कर्मचारियों से जानकारी ली गयी तथा सरकारी संपत्ति का जीपी लिस्ट से मिलान किया गया ।
थाना परिसर की साफ-सफाई, कार्यालय, मालखाना, हवालात , भोजनालय, आगंतुक डेस्क, महिला एवं शिशु कल्याण पटल,सीसीटीएनएस, थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया तथा ऑनलाईन, सी0एम0 पोर्टल, उत्तराखण्ड पुलिस एप्प से प्राप्त शिकायतों एवं सत्यापनों का समयबद्ध निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
थाना हाजा के अभिलेखों का अवलोकन किया गया व माल मुकदमाती मालों का शीघ्र अति शीघ्र निस्तारण कराने की हिदायत की गई । क्षेत्राधिकारी द्वारा लम्बित विवेचना एवं लम्बित प्रार्थना पत्रों के सम्बन्ध में सभी उपनिरीक्षकों का आदेश कक्ष लिया गया जिसमे विवेचकों को लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों, लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।
थाने में नियुक्त समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का सम्मेलन लिया गया तथा समस्यायें एवं सुझाव पुछे गये व समस्याओं के निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं आगामी लोक सभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता स्थलों के भौतिक निरीक्षण करने हेतु एवं अधिक से अधिक बीट सूचनाएं अंकित करते हुए निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया ।
क्षेत्राधिकारी द्वारा नव सृजित थाने हेतु चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया गया तथा थाने हेतु चिन्हित भूमि को पुलिस विभाग को स्थानान्तरित करने हेतु सम्बन्धित को पत्राचार करने हेतु आदेशित किया गया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुखपाल मान, एसआई एल पी डिमरी सहित सभी एसआई एवं थाना स्टाफ मौजूद रहे।