डिग्री नैनबाग का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर का समापन

खबर सागर
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर(दिन – रात) के अंतर्गत रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ । जिससे स्वयंसेवियों ने स्वच्छता सहित नशा मुक्ति व बेटी बचाओं बेव पढाओं जैसे जनजागरूका अभियान चलाए ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के नेतृत्व में सात दिवसीय शिशिर में स्वयसेवीयो ने शारीरिक व्यायाम और मुनोग गांव में नशा के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया । साथ ही बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ नामक कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को जागरूक किया ।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बेटी और बेटे में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए ,और उन्होंने कहा कि आज बेटियां वह सारे काम करती है,जो बेटे करते हैं । एयर उड़ाने से लेकर राष्ट्रपति तक का पद आज बिटिया चला रही है ।
कार्यक्रम के समापन पर स्वयंसेवी व शिवम सिंह के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और मतदाता जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक की सराहना प्रस्तुत कर ग्रामीणो को जगरूक किया गया ।
इस मौके परकार्यप्रभारी प्राचार्य परमानंद चौहान, डॉ मधुबाला, चतर सिंह, भुवन चंद्र डिमरी, अनु सेवक श्री अनिल, कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र आदि स्वयंसेवी मौजूद रहे।