उत्तराखंड

मनुष्य के अच्छी संगत संस्कार से जीवन उत्तय बनता – संत लवदास

खबर सागर

यमुना आश्रम लुदेरा नैनबाग में राष्ट्रीय सत लवदास जी महाराज ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अच्छे संग ( सत्संग ) से जीव उत्तम बनता है।
गुरुवार को यमुना आश्रम में आयोजित चुण्डा कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत पुज्य गुरुदेव के आर्शिवाद से ही श्रीमती अल्का पत्नी प्रताप सिह चौहान ग्राम सौडा लखवाड जिला देहरादून को पुत्र रत्न की प्राप्ति का सौभाग्य पर उपार खुशी के साथ चूण्डा कार्यकम में पूजा अर्चना व हवन यज्ञ कर सुखः समृद्धी व खुशहाली की कामना की ।

दोपहर बाद एक प्रवचन ज्ञान कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत लवदास जी महाराज ने किसी भी देश, समाज की पहचान धर्म ,ज्ञान व परंपरा की जननी है।
संत दास ने कहा कि यदि अपने देश व अपनों की सेवा भाव का सम्मान न करने पर स्वयं का उपमान होता है। और मनुष्य के जीवन मे सबसे बड़ा प्रभाव संत्सग से ही जीवन को उत्तम बनाने के लिए एक अच्छे संग की जरूरत है, जिससे जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है।

उन्होने कहा कि जन्म क्षेत्र की भूमि का स्नह ,प्यार व सेवा भाव बहुत अच्छा व मेरे लिए सदैव जीवन में स्मणीय रहेगा है।
इस अवसर पर यजमान परिवार की ओर से विशाल भंडारा का आयोजन पर लोगो भोग प्रसाद का लाभ उठाया ।

इस मौके पर आचार्य रोहित,पंडित शिवानन्द उनियाल, विश्व शक्ति योग जन सेवा समिती के अध्यक्ष गम्भीर सिंह रावत, सचिव मोहन थपलियाल , कोषाध्यक्ष दिनेश तोमर, आश्रम संचालक प्रमिला चौहान, सुरेन्द्र सेमवाल,मोहन लाल निराला ,नवीन रावत,जितेन्द्र गौड ,जयपाल रावत ,ऊमा देवी ,इन्द्रजीत, कृष्णा, सुनिल चौहान ,महिपाल सिंह, दीपिका चौहान, जया देवी, लता देवी, मीरा देवी , पूर्णी देवी ,सुमन ,रेखा देवी , सविता चौहान, मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!