
खबर सागर
पर्यटन के क्षेत्र में नैनबाग के धार्मिक व पर्यटक स्थल नागटिब्बा में भारी संख्या में पर्यटक बर्फबारी के लुप्त उठाने के लिए पंहुच रहे है। जिस पर चारों तरफ हिमालय की बर्फ की चोटी का सुन्दर नजरा पर्यटकों को अपनी ओर आकृर्षित व आनंदित हो रहे है।
जनपद टिहरी गढ़वाल के तहसील नैनवाग के तहत 10 हजार की फिट की उंचाई पर स्थित नागटिब्बा की चोटी सहित सुप्रसिद्ध नागदेवता मंदिर में देश – विदेश से पर्यटक आते है। इस स्थल में चारों ओर रमणीक स्थल बर्फ से लदकद व विशाल सुन्दर पेडों व अनेक प्रकार की सुग्ध जडी – बूटी की खुसबू से हर कोई अनान्घित हो जाते हो ।
बर्फ पडने के बाद भारी संख्या में यहां पंहुच रहे पर्यटकों को उदभूत व मन मोहित करने वाला नजरा से काफी खुश है।
नैनवाग से पतवाड़ी मोटर से होते हुए नौगांव तक मार्ग के बाद पैदल ट्रैकिंग के माध्यम से नागटिब्बा की गोद में प्रसिद्ध नाग देवता मंदिर में दर्शन के बाद पगडी के साहरें 10 हजार फिट की उंचाई में नागटिब्बा टॉप में पंहुचा जाता है। जहां भारी बर्फवारी के वीच चारों ओर हिमालय की बर्फ से ढकी उद्भूत चोटी से हर किसी का मन मोहक हो जाता है।
इसी के चलते देहरादून, दिल्ली ,नौएडा व चडीगढ से काफी संख्या में पर्यटक ट्रकिग के लिए पंहुच कर नागटिब्बा के टॉप में जमकर बर्फवारी व प्रकृति का आन्दन उठाया है।
कड़ाके की ठंड के चलते बर्फ पड़ने के बाद आज तक लगभग 800 सौ से जादा पर्यटक आए है। जब कि अधिक शनिवार व रविवार को सैर सफाट को आते है। जिस पर पंहुच रहे पर्यटको से स्थानीय होटल व्यवस्थाय के चेहरे में रौनक लोट आई है। जिसमें पंतवाडी बाडासारी सहित नौगांव व आदि टैट व रिजॉर्ट के स्वामीयो का लाभ मिलने के साथ ही स्थानीय युवा गाईड की भी स्वरोगार मिल रहा है।
दिल्ली नौएडा से आए पर्यटक मोहित , अभिषेक व शुभम का कहना है बहुत ही अद्भूत व अलौकिक सुन्दर बर्फ से ढकी रामणीक स्थल में आन्दन आया है। और सुन्दर स्थल के साथ चारों सोर हिमालय की बादी मन को बाह रही है। जिनमे ऐसे जगह पर प्रकृतिका अद्भुत नजाराऔर शांति व सुकुन मिल रहा है।
वन विभाग की बीट अधिकारी संपना राणा ने बताया कि इस माह के 13 फरवरी तक लगभग 800 से जादा धार्मिक व पर्यटक नागटिब्बा में सैर सफाट को पंहुचे है। जिसमे विभाग द्वारा स्वच्छता पर विशेष ध्यान जोर व जागरूक किया जा रहा है।