धनोल्टी नागटिब्बा में पर्यटक उठा रहे बर्फवारी का लुप्त

खबर सागर
जनपद टिहरी गढवाल के प्रखंड जौनपुर के पर्यटन नगरी धनोल्टी व पर्यटक स्थल नागटिब्बा, पत्थर खोला में हुई बर्फबारी से निचले क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल हैं । वही पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की बर्फवारी का लुक उठाने के लिए लोग पर्यटको पंहुचने लगने के साथ होने से स्थानीय होटल व्यवस्थाय के चेहरे में रौनक लोट आई है।
क्षेत्र के उंचाई वाले पर्यटक स्थलो में दिन तीन से रुक रुक हो रही बर्फवारी के चलते पर्यटन नगरी धनोल्टी इको पार्क , आलू फार्म, सुरकंडा , बुराखण्ड व धार्मिक पर्यटक स्थल नागटिब्बा व पत्थर खोला में बर्फवारी के लुप्त उठाने के लि भारी संख्या में पर्यटको का सिलसिला शुरु हो गया है। और जमकर बर्फ का आन्दन उठा रहे है ।
जिस पर स्थानीय होटल व्यवसाय को चेहरों में खुशी की जगी गई है । जब काफी समय से पर्यटक व स्थानीय लोग बर्फवारी का देखने पर सपना साकार हुआ है । बरिश व बर्फवारी से कृषि व बागवानी के क्षेत्र में भी किसानों को भी ईजाफा होने की पूरी संभावना बढ़ गई है होगा ।
धनोल्टी होटल एसोसियन के अध्यक्ष रघुवीर सिंह पवार का कहना है कि दिसंबर त जनवरी माह में बर्फवारी इंतजार करने पर भी बराबरी नहीं हुई , पर फरवरी माह में हुई बराबरी से पर्यटकों का आना-जाना शुरू होने से होटल व्यवसाय को खुशी व लाभ मिलेगा ।