
खबर सागर
शिक्षा उन्नयन को लेकर राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी के चार छात्रों का चयन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड की ओर से छात्रवृत्ति में हुआ है ।
प्रखंड जौनपुर विकासखंड के तहत राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी के चार छात्रों का चयन राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड की ओर से छात्रवृत्ति में चयन होने पर विद्यालय परिवार व अभिभावक ने खुशी जाहिर की है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल सिंह रागड ने बताया है कि राष्ट्रीय साधन सह -योग्यता छात्रवृत्ति योजना (एन. एम. एम. एस )के तहत कक्षा 8 में अध्ययनत कुo सिमरन कु o पूजा नैतिक व कृष का चयन हुआ है । जब कि गत वर्ष दो छात्र-छात्राओं का हुआ था । जिसमें कक्षा 8 से लेकर कक्षा 12 तक प्रति माह एक हजार रूपये की छात्रवृत्ति मिलती आ रही है।
विद्यालय के विज्ञान शिक्षक श्री सुनील सिंह नकोटी एवं डॉ पवन कुंदवान बताया कि सभी विषयो में अध्यापकों का विशेष सहयोग के साथ चार बच्चों का चयन हुआ है।
इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री जनक श्याम बिष्ट एवं अभिभावक संघ के अध्यक्ष श्री रामसिह रागड ने चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए
भविष्य में विद्यालय के शिक्षक इसी तरह बच्चों का मार्गदर्शन कर अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता के साथ अग्रसर रहे ।