आबादी की तरफ टस्कर हाथी के आने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

खबर सागर
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लगते क्षेत्र उमेदपुर में आज सुबह 11बजे के आसपास टस्कर हाथी के आबादी के पास आने से क्षेत्र में मचा हड़कंप। वन विभाग ने बमुश्किल हाथी को आबादी क्षेत्र से जंगल की ओर खदेड़ा।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगते क्षेत्रों में लगातार वन्यजीवों के बाहर निकालने के वीडियो लगातार सामने आते रहते हैं, वहीं आज सुबह 11बजे के आसपास कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से लगते बासीटीला उमेदपुर क्षेत्र में एक तस्कर हाथी जंगल से निकलकर आबादी के पास खड़े गन्ने के खेतों में आ गया ,वही हाथी को आबादी के पास देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
वही ग्रामीणों ने तुरंत ही इसकी सूचना कॉर्बेट प्रशासन के अधिकारियों को दी, वहीं सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद तस्कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा।
वही ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हाथी आबादी के पास आकर उनकी खेती को बर्बाद कर रहे हैं,हाथी से खेती को बचाव करने को लेकर ग्रामीणों ने वन विभाग से गुहार लगाई है।साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि वन्य जीव लगातार शाम होते ही आबादी के पास आ रहे हैं ।जिससे क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है।
वही मामले में वन विभाग के अधिकारी दिगंथ नायक ने कहा कि आज उनको सूचना मिली की आबादी के पास एक टस्कर हाथी आ गया है, उन्होंने कहा कि सूचना पर हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर सुरक्षित तरीके से हाथी को आबादी से खदेड़कर जंगल की ओर भगा दिया है।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टि से उस क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी गई है।साथ ही वन विभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है की रात्रि में वह अकेले बाहर न निकले अगर जरूरी काम हो तो समूह बनाकर बाहर निकले।