पर्वतीय अस्मिता द्वारा उत्कृष्ट के क्षेत्र में किया सम्मनित

खबर सागर
समाज में जन जागरूकता लाने को लेकर राइका श्रीकोट में पर्वतीय अस्मिता संरक्षण सामाजिक एव शैक्षिक संस्था द्वारा आयोजित किया गया । जिसमें 21 पुरात्तन छात्र सहित कई उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया ।
पर्वतीय अस्मिता संरक्षण सामाजिक एव शैक्षिक संस्था को राजकीय इंटर कालेज श्रीकोट में कार्यक्रम का शुभारंभ सोनू जोशी शिक्षक व विकास सेमवाल ने दीप प्रज्जलित कर किया ।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सोनी जोशी व विशिष्ट अतिथि विकास सेमवाल ने कहा कि आज समाज में कई प्रकार नशे से बचना जरूरी है। साथ जीवन में एक लक्ष्य को लेकर आगे बढे । उन्होने कहा कि शैक्षिक का ज्ञान के साथ व्यहारिक ज्ञान , संस्कार व अपनी बोली भाषा से हमारी पहचान की हमेशा प्रयोग में लाए , उन्होंने आहवान किया कि जंगलो मे आग न लगाए और पर्यावरण को बचाए ।
समारोह में गोविंद रावत ने अपने कवीता शिर्षक नशा छोड पर आधारित जागरूक किया । गायिका प्रमिला द्वारा राम भजन ओडिया का बिमोचन किया गया । इस मौके पालयन व रिति रिवाज पर गीत प्रस्तुत कर पुस्तानी खान पान के प्रति संदेश दिया ।
कार्यक्रम मे ढोल बांध्य यंत्र में तूफान दास बैड ,बागवानी में राजेश सजवाण, कृषि के क्षेत्र बलवीर सिंह राणा ,
संस्कृति के क्षेत्र सूरज शाह , गायिका प्रमिला सहित कई उत्कृष्टको छात्र – छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
वही राइका की छात्र – छात्राओं द्वारा सुन्दर रंगारंग सांस्कृति गीतों की प्रस्तुती दी । ( संस्था के अध्यक्ष आशीष नौटियाल ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने पर आभार जताया । उन्होंने कहा कि वर्ष 2020 से संस्था का संचालन के साथ समाज मे फैल रही कुरेतियों को दूर करने के साथ समाज के हर वर्ग के लोगों को जागरूक करना है।
इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में 200 मी दौड में प्रथम हैप्पी , द्वतीय आदित्य व तृतीय राजीव रहे । तीर्थ 1000 मी में प्रथम स्वयं, द्वितीय मनोज ,तृतीय अंशुल रहे ।
सब जूनियर वर्ग में 200 मी में प्रथम सूरज सेसवाल, द्वितीय सुमित व तृतीय आयुष राइका ग्याणी । 1000 मी में प्रथम ऋषभ,द्वितीय आयुष और तृतीय सुक्षित रहे ।
इस मौके पर ताजवीर सिह नेगी प्राधानाचार्य , उमेन्द्र बिष्ट पूर्व जिपं सदस्य,सूर्य सिह पंवार ,सुनिल सेमवाल ,नवनीत बिजल्वाण, जबर सिह रावत, रणवीर सिह बिष्ट ,
बलवीर सिंह राणा, अनिल कैन्तुरा क्षेत्र पंचापत, बलवीर सिंह बिष्ट ,रणवीर बिष्ट,रजवीर प्रधान ,प्रदीप नौटियाल, विकास सेमवाल, राज नौटियाल, दीपेन्द्र ,नितिश सिंह नेगी, गोविन्द रावत, नवनीत बिजल्वाल, विपिन पंवार, सूर्य सिंह पंवार शिक्षक, बलवीर सिंह, तूफान, राइका के,सी श्रीवास्तव, प्रतिमा नौटियाल संतोषी ,शैलेश थपलियाल,गिरीश शाह आदि उपस्थित थे ।