
खबर सागर
छात्र छात्राओं कौशल विकास के साथ आत्मनिर्भर बनाने की पहल
छात्र छात्राओं कौशल विकास व आत्मनिर्भर बनाने पर सरदार सिंह रावत राजकीय इण्टर कॉलेज नैनबाग में गृह विज्ञान के प्रयोगात्मक में छात्राओं द्वारा मिर्च- लहसुन- आंवला-अदरख का अचार बनाने का प्रशिक्षण दिया ।
विद्यालय में पठन पाठन के साथ छात्राओं द्वारा स्वयं आत्म निर्भर को लेकर विद्यालय के प्रधानार्य डा. चन्द्र शेखर नौटियाल के अध्यक्षता में अचार बनाने की विधि को समझाने के साथ प्रयोग कर बनाया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर नौटियाल द्वारा कहा कि यह छात्रों के गृहस्थी को उत्तम बनाने के साथ-साथ भविष्य में स्वरोजगार के लिए भी एक उत्तम साधन हो सकता है। जिसमें हमारा प्रयास होता कि पठन पाठान के हर गतिवि के साथ हर क्षेत्र में ज्ञान अर्जित कर आगे बढ़े ।
इस मौके पर अरविंद हनुमंती , कैलाश रावत , कुमारी शोभा ,श्रीमती प्रमिला चौहान, अध्यापक व अध्यापिका और छात्र -छात्राएं उपस्थित थे ।



