
खबर सागर
राज्यस्तीय कबड्डी जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की ट्रायल 26 को
उत्तराखंड की राज्यस्तीय कबड्डी जूनियर बालक एवं बालिका वर्ग की ट्रायल सरदार सिंह रावत राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग में 26 अक्टुबर को समय 10 बंजे बालक वर्ग अंडर 20 वर्ष तक के खिलाड़ी पात्र होंगे। जिसमें बालक वर्ग 75 Kg के खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है।
वही बालिका वर्ग अंडर आयु 20 वर्ष तक के खिलाड़ी वजन
65 kg खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते है।
इस आश्य की जानकारी दिनेश कैन्तुरा ने बताया कि जूनियर (बालक / बालिका) कबड्ड़ी के सम्बन्ध में प्रमाणपत्र- उत्तराखंड का मूल निवास प्रमाण पत्र ।
आधार कार्ड की छाया प्रति हाई स्कूल प्रमाण पत्र व जन्म प्रणाम पत्र के दो रंगीन फोटो साथ लाए।
अधिक जनकारी के लिए संपर्क – सूत्र –
श्री दिनेश केंतुरा
7818085225
श्री मनोज नेगी जी
9759882292
श्री सतीश बलूनी
9756509800
श्री राजेंद्र सिंह पंवार
8057209947
श्री गुडमोहन शाह जी।
9458946145
श्री कुलदीप सिंह चौहान जी
6395838746
श्री प्रवीन सिंह रावत जी
9557198763 I से प्राप्त करें ।



