
खबर सागर
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में सभी पदों पर निर्विरोध चुने गए
राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचित होने पर कॉलेज में सभी पदाधिकारी यों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई ।

शनिवार को राजकीय महाविद्यालय नैनबाग में छात्र संघ चुनाव में सभी पदों पर निर्विरोध चुने जाने पर कालेज प्रशासन व आम जनमानस ने खुशी जाहिर की ।
जिसमें अध्यक्ष पद पर कांजल, उपाध्यक्ष के लिए मीनाक्षी ।सचिव पर ऐनम । सहसचिव कोशिश पवार, कोषाध्यक्ष पद पर अनुज व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर रोहन वर्मा को निर्विरोध निर्वाचित होने पर कॉलेज की प्राचार्य प्रभारी मंजू कोगियाल ने सभी पदाधिकारी को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई ।
शपथ के बाद कालेंज परिसर से मुख्य बाजार नैनबाग तक धन्यावाद विजय रैली निकाली गई ।
नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष काजल ने कहा कि मेरे सभी सहपाठीयों द्वारा मेरे पर विश्वास जता कर उस पर खरा उतरने करूंगी । और विद्यालय व छात्र हित की जन समस्याओं को सभी को साथ लेकर हर संभव पूरा करने का प्रयास करूंगी । साथ ही हर छात्र छात्राओं को प्रति दिन कालेज आने के लिए प्रेरित करुंगी ।



