
खबर सागर
जौनपुर में देश के प्रधानमंत्री का 75 वां जन्म दिन सेवा पखवाडे के रूप में धूमधाम से मनाया
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वाँ जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया । जिसमें मंदिरों में पूजा अर्चना व स्वास्थ शिविर सीएचसी थत्यूड़ व अतिरिक्त प्रा. स्वास्थ्य केंद्र नैनवाग में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में सैकडों की संख्या में पंहुचे लोगों ने जांच व दवाईयां के साथ स्वास्थ शिविर का लाभ उठाया ।
बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटान क्षेत्रीय विधायक प्रितम सिंह पंवार ब्लाक प्रमुख सीता पंवार ने किया ।
इस मौके पर विधायक प्रितम सिंह पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली और दूरदर्शिता की सराहना की। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भारत को नई दिशा दी है।

पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीब, किसान, युवा और महिला सशक्तिकरण के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने से लेकर विदेश नीति तक, उनके प्रयासों ने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है
वही दुसरी ओर मुख्य बाजार नैनबाग के शिव मंदिर में पंडित गुरु प्रसाद कवि द्वारा भारी संख्या में भाजपाईयों ने पूजा – अर्चना कर देश के प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य व लम्बी उम्र की कामना कि गई ।
साथ ही राजकीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 80 लोगों ने पंजीकरण कर लाभ लिया ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अपर्णा अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा श्याम बिजय,उप जिलाधिकारी घनोल्टी मंजू राजपूत खण्ड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह रावत,पूर्व ब्लाक प्रमुख सीता रावत,नरेश पंवार अध्यक्ष भाजपा मंडल नैनबाग, रामदयाल शाह जिपं सदस्य, राजेश कैन्तुरा, विक्रम सिंह चौहान, सरदार सिंह, अनिल सिंह व सुनील थपलियाल अध्यक्ष मंडल थत्यूड़, अखवीर पंवार महामत्री,हिरामणी गौड , जय प्रकाश नौटियाल, कुलवीर सिंह, विनिता देवी, बिरेंद्र चंदेल, हारीभजन सिंह पंवार, डा.अस्था, डा. विनित रोहिला, फार्मासिस्ट निखिल कुमार, रमेश चंद थपलियाल,सीएचओं गोल्डन रतूडी, सीएचओं सिकदर सजवाण, सुपरवाइजर फुल दास, नेहा आदि उपस्थित थे ।