
खबर सागर
राप्रावि कोटवाल आलमपुर में दो शिक्षक बने हैवान – बच्चे को डंडे से जमकर पीटा
रुड़की के झबरेडा थाना क्षेत्र के कोटवाल आलमपुर गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटवाल आलमपुर 2 में दो शिक्षको पर हैवान बनकर एक 7 साल के मासूम बच्चे के साथ डंडे से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि एक शिक्षक मासूम बच्चे को घर से बुलाने आया था।
जहां पर शिक्षक के द्वारा बच्चे के साथ मारपीट की गई है। बच्चे के परिवार का आरोप है की बाद में विद्यालय में भी बच्चे के साथ डंडे से मारपीट की गई है। जिसके बाद आज ग्रामीणों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया और आरोपी शिक्षकों पर कार्यवाही की मांग की गई है।
बता दे कि कोटवाल आलमपुर गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटवाल आलमपुर 2 में सात साल का बच्चा 2 दिन से स्कूल नहीं गया था। बच्चे के परिवार का आरोप है कि एक शिक्षक बच्चे को घर पर बुलाने आया था।
जहां पर शिक्षक के द्वारा बच्चे के साथ मारपीट की गई है। जिसके बाद बच्चे के पिता बच्चे को स्कूल छोड़कर आए थे। परिवार का आरोप है कि स्कूल में दो शिक्षकों ने मिलकर बच्चे के साथ डंडे से बड़ी बेहरहमी से मारपीट की है। इस मारपीट में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
जिसके बाद आज बड़ी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गए। जिन्होंने जमकर हंगामा किया गया है। इसके साथ ही पुलिस को तहरीर देकर आरोपी शिक्षको पर कार्यवाही की मांग की गई है।
एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने आज गुरुवार को बातचीत में बताया कि पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है।