उत्तराखंड
मौसम ने करवट केदारनाथ धाम में हुई बर्फवारी

मौसम ने करवट केदारनाथ
धाम में हुई बर्फवारी
खबर सागर
पहाड़ों में मौसम के करवट लेते ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फवारी ने दस्तक दे दी है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान अनुसार पहाड़ों में आज प्रातः से ही आसमान में बादल नजर आए वहीं दोपहर होते ही केदारनाथ धाम में बर्फवारी शुरू हो गई। साथ ही
वहीं निचले इलाकों में बारिश होने लगी है।
धाम में में इन दिनों पुनः निर्माण के सभी कार्य बंद हैं। धाम में वर्तमान में सुरक्षा की दृष्टि से आईटीबीपी व पुलिस के जवान तैनात हैं।
ऊपरी क्षेत्रों में बर्फवारी से केदारघाटी के निचले इलाकों में तापमान में गिरावट होने लगी है।
वहीं बारिश से काश्तकारों के चेहरे खिलने लगे हैं।