
खबर सागर
कांग्रेस ने नई टिहरी से बौराड़ी के गणेश चौक तक न्याय यात्रा निकाल कर अंकित भंडारी के परिवारों को न्याय दिलाने की मांग की है। टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि डेढ़ वर्ष का समय होने को जा रहा है ।
लेकिन अभी अंकित भंडारी के परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है। प्रदेश सरकार अंकित के हत्यारों को बचाने में लगी। कहा प्रदेश में बेरोजगार युवा रोजगार के लिये भटक रहें हैं ।
लेकिन सरकार युवाओं को गुमराह करने में लगी है। कांग्रेस शहर अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में न्याय यात्रा निकाल रहे हैं ।
इसी चलते नई टिहरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न्याय यात्रा निकाल रहे हैं,तथा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारों को जगाने का काम कर रहे हैं।