
खबर सागर
मौगी में धूमधाम से मनाया दुबड़ी त्यौहार
जौनपुर सहित नैनबाग क्षेत्र में पारंपरिक दुबडी त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया । जिसमें ग्रामीणी ने दुबडी का पूजन कर अच्छी फसल होने की कामना की है।

नैनवाग क्षेत्र में जौनपुर की लोक संस्कृति व पारंपरिक दुबड़ी त्यौहार से सभी त्यौहार का आगाज शुरू होता है। जहा ग्राम मौगी,पट्टी इडवालस्यूं सहित ग्राम खैराड़, नकोट, बिरोड़, टकरना, खेड़ा, मुगलोडी में वर्ष में एक बार मनाये जाने वाले इस दुबड़ी को ग्रामीण ढोल नागडे के साथ खेत में खड़ी फसल धान, कोंणी,झंगोरा, मक्की, चींणा आदि फसल को जड़ से उखाड़ कर पंचायती चौक एकठा बांध कर खड़ा करते है ।
वही गांव की सभी महिलाएं व्रत रखकर रात्री को बिभिन्न पकवानों में पिन्यूए, अस्कें, पूरी, पकोड़ी, खीर, आदि से दुबड़ी की पूजा अर्चना कर आने वाले मोटे अनाज फसलो की अच्छी व अधिक उपज की कामना करते है।
पूजा अर्चना के बाद सभी ग्रामीण व बाहार से आए मेहमान सामुहिक सांस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुती के साथ अचानक ग्रामीण दुबड़ी को तोड़ने के लिए टूट पड़ते है। और दबड़ी को नोंच नोच बुराई का अंत के साथ सुखः समृद्वी की कामना कर हर्ष उल्लास के साथ दुबड़ी त्यौहार को मनाने की परम्परा आज भी ग्रामीण द्वारा बेखबी कायम है । इस त्यौहार में गांव से बाहर नौकरी आदि में सभी लोग घर आते है । अपनी संस्कृति व खान पान व रिति रिवाज के साथ जमकर रासों – तांदी गीतो से मध्य रात्री तक लोक संस्कृती दौर चलता है।
वही भारी बारिश के बीच समस्त ग्रामीण व मेहमान दुबड़ी त्यौहार का जमकर आंदन उठाया ।

इस मौके पर सूर्जन सिंह कंडरी, पूर्व जेष्ट प्रमुख सरदार सिंह कंडारी, प्रधान हरदेव सिंह,आन्दन सिंह रावत, विक्रम सिंह रावत,रणवीर सिंह रावत,सर्फ सिह, टिमक सिह, अर्जुन सिंह कंडरी, अरविन्द सिंह आदि उपस्थित थे ।