
खबर सागर
26वीं मेजर ध्यानचंद स्मृति हॉकी प्रतियोगिता का समापन
खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन, खेल मैदान की कमी पर उठा सवाल
मंसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 26वीं मेजर ध्यानचंद स्मृति सिक्स-ए-साइड हॉकी प्रतियोगिता का समापन मसूरी पब्लिक स्कूल मैदान में किया गया। जिसमें सीनियर गर्ल्स वर्ग में भिलाई स्टील प्लांट की टीम ने शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया।
समापन समारोह में खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि एवं देहरादून नगर निगम के पार्षद सुषांत वोहरा ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
सुशांत वोहरा ने कहा कि मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन लगातार खिलाड़ियों को मंच देने का कार्य कर रही है, परंतु अफसोस की बात है कि मसूरी में आज भी एक समुचित खेल मैदान नहीं है। उन्होंने इसे राज्य सरकार और क्षेत्रीय विधायक, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की विफलता बताया और जल्द ही भिलाडू स्टेडियम के निर्माण को लेकर आवाज उठाने की घोषणा की।
मसूरी स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने कहा कि यह प्रतियोगिता पिछले 26 वर्षों से लगातार आयोजित की जा रही है, जिसमें देश के विभिन्न भागों से टीमें प्रतिभाग करती हैं। उन्होंने इस बार लड़कियों की टीमों की सक्रिय भागीदारी और शानदार प्रदर्शन की विशेष सराहना की। उन्होंने मसूरी में वर्षों से प्रस्तावित भिलाडू स्टेडियम का निर्माण कार्य वन विभाग की एनओसी के चलते रुका हुआ है। जबकि दूसरी ओर मसूरी में कई अन्य क्षेत्रों में अवैध निर्माण वन विभाग की मिलीभगत से धड़ल्ले से हो रहे हैं।
मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर एवं कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल ने भी मसूरी और आसपास के खिलाड़ियों के साथ हो रही उपेक्षा पर नाराजगी जताई।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार खिलाड़ियों के लिए बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन भिलाडू स्टेडियम, जिसकी योजना वर्षों से लटकी हुई है, आज तक शुरू नहीं हो पाई है। इसे सरकार की बड़ी असफलता कहा जा सकता है।
कांग्रेस नेताओं ने घोषणा कि 2027 में कांग्रेस की सरकार बनने पर भिलाडू स्टेडियम का निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया जाएगा, ताकि मसूरी जैसे पहाड़ी क्षेत्र के उभरते खिलाड़ी भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।