
खबर सागर
ग्राम सैंजी में फायरिंग की घटना के बाद गांव में पुलिस की तैनाती
नैनबाग के ग्राम सैंजी में दो युवक द्वारा नव विवाहित का अपरण व फारिंग पर ग्राम सैंजी में दहशत का महौल बना है। जिस पर गांव में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
थाना कैम्टी के तहत रविवार को ग्राम सैजी में नव विवाहित को तमंचा की नोक पर शोबीर पुत्र अडिमल उम्र 28 वर्ष ग्राम सिम्बावली हापुड़ उतर प्रदेश व सुखचैन पुत्र बलजीत उम्र 32 वर्ष तरनतरा पंजाब द्वारा अहरण व फायरिंग करने पर आम जनता द्वारा युवकों को घेरकर धुनाई कर दी । मौके पर पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया । जिस पर दो आरोपी घायलो होने पर अब इलाज देहरादून में चल रहा है।
वही आठ लोगों के शक के दायरे कल ही पुलिस ने हिरासत में लेने पर थाना कैम्टी में पूरी तरह से पूछताछ व छानबीन करने के बाद सभी को छोड दिया है।
घटना के बाद ग्राम सैंजी गांव में दहशत बनी है। जिस पर स्कूली बच्चों सहित अन्य लोग घरों से बाहर नही आ रहे है। ग्राम सैंजी के ग्रामीणों ने थाना कैम्टी में पंहुच कर गांव सुरक्षा की मांग की है।
सैंजी निवासी कमल सिंह रावत का कहना है कि गांव में कल गोली चलने की घटना से सभी दहशत के चलते बच्चें आज स्कूल नहीं गए है। और पुलिस से गांव की सुरक्षा कि मांग की है।
सीओं महेश लखेडा का कहना कि कल घटना के बाद शोबीर पुत्र अडिमल उम्र 28 वर्ष ग्राम सिम्बावली हापुड़ उतर प्रदेश व सुखचैन पुत्र बलजीत उम्र 32 वर्ष तरनतरा पंजाब को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। जिनका देहरादून अस्पातल में उपचार चल रहा है। और गांव हालत सामान्य होने तक पुलिस जवानों की तैनात की गई है।