
खबर सागर
फर्जी आईएएस अधिकारी को पुलिस ने दबोचा
अपने को आईएएस अधिकारी बताकर आम लोगों को ठगी करने वाला फर्जी आईएएस अधिकारी अपराधी पुलिस ने प्रयागराज से धरदबोचा । जिस पर मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया ।
थाना के कैम्टी में अभिषेक गोस्वामी हाल कैम्टी में पंजीकृत अभियोग मुo अo संo62/ 2025 धारा318 ( 4)/204 के तहत शशि चन्द्र पुत्र स्वामी नाथ उम्र 31 वर्ष निवासी शेरखा पोo जमताली थाना रानीगंज जिला प्रतापगढ़, हाल निवास 822 हरवारा थाना धूमगंज जिला प्रयासराज उप्र द्वारा फर्जी आईएएस अधिकारी को अभिषेक गोस्वामी कैम्टी वाले से लगभग तीन लाख रुपये ठग्गी करने का मुकदमा दर्ज कराया ।
जिस पर पुलिस ने टीम गठित कर 22 अगस्त को प्रयागराज से फर्जी आईएएस अधिकारी शशि चन्द्र पुत्र स्वामी नाथ को गिरप्तार कर थाना कैम्टी लाया ।
और मुकदमा दर्ज कर आज न्यायालय टिहरी में पेश किया । जहां कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया ।
थानाध्यक्ष कैम्टी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि टीम ने फर्जी आईएएस अधिकारी को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है जिसमें जांच व छानबीन करने पर इस पर पूर्व में छह मुकदमा में प्रयागराज में दर्ज है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक शिवराम,हेड कांस्टेबल विपुल कुमार, कांस्टेबल जसवीर शामिल थे ।