
खबर सागर
नैनबाग क्षेत्र में नव नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सीता पंवार टीम का हुआ नागरिक अभिन्दन

जौनपुर ब्लॉक की नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सीता पवार व कनिष्ठ उप प्रमुख मंजू पवार विजय होने प्रथम बार नैनबाग में पंहुचने पर समस्त क्षेत्र की जनता द्वारा टीम का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया ।
विकास खंड जौनपुर की प्रथम और नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सीता पवार व कनिष्ठ उप प्रमुख मंजू पवार आदि का जीतने पर पहली बार नैनबाग पंहुचे ।
जहां क्षेत्र की जनता द्वारा नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख के स्वागत में नागरिक अभिनंदन समारोह सांस्कृति मंच नैनबाग आयोजित किया गया । जहां सरदार सिंह राजकीय इंटर कॉलेज नैनबाग द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभा किया ।
जिसमें भारी संख्या में स्थानीय जनता ने भव्य स्वागत कर मुख्य चौहरा से राजकीय इंटर कॉलेज परिसर तक जौनपुरी रीति रिवाज के साथ स्व: सरदार सिंह रावत स्मारक में माल्यार्पण करने के बाद कार्यक्रम स्थल तक भव्य स्वागत किया ।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख सीता पवार ने कहा कि दलगत राजनैतिक से ऊपर उठकर क्षेत्र के चौमुखी विकास में सभी को साथ लेकर क्षेत्र के हर समस्याओं को निस्तारण करने की प्रयास किया जाएगा ।
वही टटोर नैनबाग वार्ड से क्षेत्र पंचायत व कनिष्क उप प्रमुख मंजू पंवार ने कहा कि समस्त क्षेत्र की जनता को स्वतंत्रता दिवस व निर्विरोध क्षेत्र बनाने पर अभार आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान मनमोहन सिंह मल्ल पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका मसूरी, डॉ वीरेंद्र सिंह रावत आदि ने सभी 21 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त कर क्षेत्र के विकास में योगदान कभी भुलाया नहीं जाएगा ।
नैनबाग के बाद मोगी,

घोडाखोरी,पंतवाड़ी, श्रीकोट, बिरोड़,जाखधार आदि जगह जनता ने गर्भ जोशी के साथ स्वागत किया ।
इस मौके पर डाo चंद्र शेखर नौटियाल, ब्लाक प्रमुख सीता पंवार, मंजू पंवार कनिष्ठ प्रमुख,मनमोहन सिंह मल्ल,सुषिमता कंडारी कुंमाई क्षेत्र पंचायत सदस्य, मंजू पंवार क्षेत्र पंचायत सदस्य जयद्वार,डा.बिरेन्द्र सिंह रावत,सोमवारी लाल अग्रवाल क्षेपं, महिपाल सिंह सजवाण, धीरेद्र सिंह पंवार अध्यक्ष पीटीए,मुकेश पंवार प्रधान, बिरेन्द्र सिंह पंवार (जिप्सी )बिरेंद्र पंवार सभासद मंसूरी,सोवत सिंह कैन्तुर,सुरेश कैन्तुरा प्रधान, मोहन लाल कवि,सोवत सिंह कैन्तुरा,नारायण सिंह तोमर,
महिपाल राणा, होशियार सिंह,जगत सिंह पंवार, विजेन्द्र सिंह प्रधान, बचन सिंह रावत, प्रवीन चौहान प्रधान, मोहन लाल निराला, गुलशन कवि पूर्व प्रधान आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कवि ने किया ।