
खबर सागर
अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण पर जिला प्रशासन का अभियान
शहर के धारा रोड क्षेत्र में अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने हटाया। कार्यवाही से क्षेत्र में लंबे समय से हो रही आवाजाही की समस्या के समाधान की उम्मीद है।
संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी ने बताया कि शहर में अवैध अतिक्रमण को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा है। धारा रोड पर सड़क संकरी होने और दोपहिया वाहनों के बीच सड़क किनारे खड़े होने से आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी ।
जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को परेशानी हो रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए आज संयुक्त टीम ने चार दुकानों जिनमें तीन पक्की और एक कच्ची दुकान शामिल हैं उनको हटा दिया है ।
साथ ही प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शहर में कहीं भी अवैध निर्माण या अतिक्रमण पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रशासन किस कार्रवाई से दुकानदार खान से आक्रोश में दिखाई दे रहे हैं उनका कहना है कि नगर पालिका द्वारा इन दुकानों का किराया हर दिन लिया जाता था उन्होंने गुहार लगाई कि अब उनकी दुकान टूट गई है ।
उन्हें नगर पालिका दूसरे स्थान पर नई दुकानों को देने की कृपा करें अगर नगर पालिका उन्हें अलग स्थान पर दुकान नहीं देता है तो उन्हें आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा