
ख़बर सागर
द्वारीकापुरी से हरिद्वार के लिए मांगलिक गीत के साथ प्रस्तान हुई कावड़ यात्रा
सुप्रिद्व द्वारकापुरी (भूटगांव ) के पौराणिक शिव मंदिर से पूजा अर्चना के साथ ग्रामीण महिलाओं मांगलिक गीत व ढोल नागडे के साथ तीन दिवसीय कावड़ यात्रा हरिद्वार के प्रस्तान हुई । जिसमें सैकडों कांवडा यात्रा में शामिल हुए ।

आज शनिवार को तृतीय कांवड यात्रा प्रातः पूजा अर्चना पर दर्जनों देवता के पश्वा अतारित हुई । शिव मंदिर से कांवड यात्रा समय 111.20 बंजे प्रस्तान पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा जौनपुरी रिति रिवाज व मांगलिक गीत व ढोल नागडे के साथ द्वारिकापुरी भूटगांव से कांवडा यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्तान कराई ।

कांवड यात्र नैनबाग होते हुए विकास व देहरादून होते हुए हरिद्वार रात्रि को विश्राम करेंगी ।
कावड़ यात्रा प्रस्थान से पूर्व ग्रामीणों का मिलन ने जौनपुरी चांदी और रसों गीत की सुंदर प्रस्तुती से सभी को मंत्र मुग्ध किया ।

वही मुख्य बाजार नैनबाग पहुचने व्यापार मंडल द्वारा कांवड यात्रा का भव्य स्वागर कर जल पान कराया ।
कांवड यात्र हरिद्वार से 10 अगस्त को प्रातः हर की पौड़ी से 4 बजे जल भर कर द्वारिकापुरी के लिए प्रस्थान करेगी ।

इन मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष बचन सिंह चौहान, संदीप नौटियाल, सुल्तान सिंह, लाखी सिंह, गोतम उनियाल, अजवीर सिंह जयेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह,संदीप चौहान, चमन सिंह, सरदार सिंह सजवाण, संतराम प्रधान,जबर सिंह, समशेर सिंह

, पूर्ण सिंह,खजान सिंह, विजेंद्र सिंह, संतराम तोमर,दरवान सिंह चौहान, पिपिन, गुड्डू, डोडू, सुमन, लक्ष्मण, चतर सिंह, राजेंद्र सिंह, शूरवीर सिंह, बलवी सिंह, जबर सिंह, विनोद, शनि, अमित, गुलाबो, खजाननाथ, अजय, गजू, सुरेश,सिंह कंडारी, सुमित, सुनील कल मू आदि उपस्थित थे ।