Blogउत्तराखंडमनोरंजनसामाजिक

द्वारीकापुरी से हरिद्वार के लिए मांगलिक गीत के साथ प्रस्तान हुई कावड़ यात्रा

ख़बर सागर

द्वारीकापुरी से हरिद्वार के लिए मांगलिक गीत के साथ प्रस्तान हुई कावड़ यात्रा

सुप्रिद्व द्वारकापुरी (भूटगांव ) के पौराणिक शिव मंदिर से पूजा अर्चना के साथ ग्रामीण महिलाओं मांगलिक गीत व ढोल नागडे के साथ तीन दिवसीय कावड़ यात्रा हरिद्वार के प्रस्तान हुई । जिसमें सैकडों कांवडा यात्रा में शामिल हुए ।

oplus_2048

आज शनिवार को तृतीय कांवड यात्रा प्रातः पूजा अर्चना पर दर्जनों देवता के पश्वा अतारित हुई । शिव मंदिर से कांवड यात्रा समय 111.20 बंजे प्रस्तान पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा जौनपुरी रिति रिवाज व मांगलिक गीत व ढोल नागडे के साथ द्वारिकापुरी भूटगांव से कांवडा यात्रा हरिद्वार के लिए प्रस्तान कराई ।

oplus_2

कांवड यात्र नैनबाग होते हुए विकास व देहरादून होते हुए हरिद्वार रात्रि को विश्राम करेंगी ।
कावड़ यात्रा प्रस्थान से पूर्व ग्रामीणों का मिलन ने जौनपुरी चांदी और रसों गीत की सुंदर प्रस्तुती से सभी को मंत्र मुग्ध किया ।

oplus_2048

वही मुख्य बाजार नैनबाग पहुचने व्यापार मंडल द्वारा कांवड यात्रा का भव्य स्वागर कर जल पान कराया ।
कांवड यात्र हरिद्वार से 10 अगस्त को प्रातः हर की पौड़ी से 4 बजे जल भर कर द्वारिकापुरी के लिए प्रस्थान करेगी ।

oplus_2048

इन मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष बचन सिंह चौहान, संदीप नौटियाल, सुल्तान सिंह, लाखी सिंह, गोतम उनियाल, अजवीर सिंह जयेन्द्र सिंह, विक्रम सिंह,संदीप चौहान, चमन सिंह, सरदार सिंह सजवाण, संतराम प्रधान,जबर सिंह, समशेर सिंह

oplus_1042

, पूर्ण सिंह,खजान सिंह, विजेंद्र सिंह, संतराम  तोमर,दरवान सिंह चौहान, पिपिन, गुड्डू, डोडू, सुमन, लक्ष्मण, चतर सिंह, राजेंद्र सिंह, शूरवीर सिंह, बलवी सिंह, जबर सिंह, विनोद, शनि, अमित, गुलाबो, खजाननाथ, अजय, गजू, सुरेश,सिंह कंडारी, सुमित, सुनील कल मू आदि उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!